सरकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा सब हक हमारा! – A Campaign For Social Security – ActionAid India
+91 80 25586293

सरकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा सब हक हमारा! – A Campaign For Social Security

Update: Update: March 8, 2022

एक्शनएड एसोसिएशन सामासिक और पारिस्थिक न्माय के सिए काम करने वाला एक संगठन है। एक्शनएड 1972 से भारत में हाशिये की सिंदगी जी रहे समुदायो के साथ काम कर रही है। एक्शनएड एसोसिएशन 24 राज्यों और दो कें द्र शासित प्रदेशों में कई भागीदारों और संबद्ध संगठनों के साथ काम करता है। एक्शनएड एसोसिएशन, एक्शनएड इंटरनेशनल का पूर्ण सहयोगी है जिसकी दुनिया भर में 40 से अधिक देशो में उपस्थित है । पिछले पचास वर्षो में एक्शनएड ने ऐसे हजारो लोगो को सरकारी योजनाओ और सेवाओं के साथ जोड़ने का काम किया है जो इन योजनाओ और सेवाओं के लिए योग्य थे और जानकारी के आभाव के कारण वो इनका लाभ नहीं ले पा रहे थे लेकिन वो उस लाभ को पाने के अधिकारी थे ।

एक्शनएड “सरकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा, सब हक हमारा !” अभियान के माध्यम से विभिन्न ग्रामीण और शहरी इलाको में ऐसे लोगो से सम्पर्क करेगी जिनको सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद एवं राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है । संस्था से जुड़े स्थानीय संगठन, वालंटियर एवं टीम के सदस्य जन सम्पर्क द्वारा योग्य लोगो की पहचान कर उन्हें संबधित योजना से जोड़ने में उनकी मदद करने का काम करेंगे । इस जन सूचना पुस्तिका में कोशिश की गयी है कि दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब में चल रही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से संबधित सूचनाओं को संकलित किया जाये ।